- – कलेक्टर सुश्री मीणा ने नगर में चल रहे कार्यों को भी देखा
- – पीएम आवास, नया बस स्टैंड, दशहरा मैदान का निरीक्षण किया
इटारसी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आज शाम अचानक इटारसी आकर नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों के छुट्टी का वक्त था, अचानक कलेक्टर को देख सभी कर्मचारी रुके। कलेक्टर ने दो-तीन विभाग में जाकर कर्मचारियों से बातचीत की और फिर सीएमओ के कक्ष में समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी, सब इंजीनियर मयंक अरोरा, स्वच्छता विभाग से कमलकांत बडग़ोती और जगदीश पटेल भी मौजूद रहे। सीएमओ कक्ष में राजस्व वसूली की समीक्षा, पेंशन प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना आदि की समीक्षा के बाद कुछ जगह मौके पर जाकर निरीक्षण किया। कलेक्टर जहां भी पहुंचीं, उनको वहां मौके पर काम करते कर्मचारी मिले। उन्होंने आजाद नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम देखा, न्यास कालोनी में बन रहे बड़े नाले का काम देखा। दशहरा मैदान पुरानी इटारसी, गांधी मैदान, नया बस स्टैंड, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर जाकर काम देखा।
ये बोलीं कलेक्टर
मीडिया से बातचीत में कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि उन्होंने यहां औचक निरीक्षण किया। कुछ विभागों के कामकाज की समीक्षा की और मौके पर चल रहे कामों को देखा। सभी जगह काम हो रहे हैं। कलेक्टर का ध्यान इटारसी नगर पालिका में हेल्थ आफिसर और सेनेट्री इंस्पेक्टर के रिक्त पदों की ओर दिलाया तो उन्होंने कहा कि हम शासन स्तर पर प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द सेनेट्री इंस्पेक्टर की नियुक्त जाए ताकि आने वाले समय में स्वच्छ सर्वेक्षण में उनसे काम लिया जा सके। नगर पालिका कार्यालय में दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं होने की ओर ध्यान दिलाने पर उन्होंने कहा कि सीएमओ से बस बावत चर्चा हुई है, उन्होंने बताया है कि यहां रैंप थोड़ा मुश्किल है, कहीं अन्यत्र जगह तलाश रहे हैं, ताकि कार्यालय शिफ्ट करके दिव्यांगजनों की इस समस्या का निदान भी हो सके।
हो रहे हैं प्रयास
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा ने बताया कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा शासन स्तर पर जल्द से जल्द एक सेनेट्री इंस्पेक्टर के लिए प्रयास कर रहे हैं, वे नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले भी हैं, पत्राचार भी किया है। विभागीय स्तर पर भी नगरीय प्रशासन विभाग में सीएमओ की ओर से पत्राचार किया गया है।