होशंगाबाद। सशस्त्र झंडा दिवस 2018-19 (sashastr jhanda divas 2018-19) में होशंगाबाद जिला द्वारा लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्रित कर जमा कराई गई। यह उल्लेखनीय योगदान देने पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) द्वारा कलेक्टर होशंगाबाद को सम्मानित किया गया है। राज्यपाल की ओर से कलेक्टर को सम्मान पत्र/ ट्राफी भेंट की गई है। उल्लेखनीय है कि कोविड- 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राजभवन भोपाल में समारोह आयोजित नहीं हुआ। इस कारण से कलेक्टर धनंजय सिंह को उदय सिंह (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी होशंगाबाद ने राज्यपाल की ओर से सम्मान पत्र/ ट्राफी भेंट की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सशस्त्र झंडा दिवस में योगदान देने पर कलेक्टर सम्मानित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com