होशंगाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) 5 जून के अवसर पर “अंकुर कार्यक्रम” तहत कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने कलेक्टोरेट कार्यलय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने अशोक का पौधा रोपा। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia) एवं कलेक्टोरेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। कलेक्टर सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए जिले के सभी नागरिकों से पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्धेश्य से जनसहभागिता के माध्यम से पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण दिवस पर “अंकुर कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया। उन्होंने आमजन से “अंकुर कार्यक्रम” के तहत पौधारोपण करने की अपील की है।