कलेक्टर सिंह ने खरीदी केंद्रों का लिया जायजा
होशंगाबाद। जिले में गुरुवार को समुचित व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित खरीदी केन्द्रों (Kharidi Kendra) पर गेहूं खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। केंद्रों पर तौल कांटो का पूजन एवं किसानों का स्वागत कर खरीदी प्रारंभ की गई। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कृषि उपज मंडी समिति पहुंचकर किसानों को शुभकामनाएं दी। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तौल की गई उपज कि पुनः समक्ष में तौल करवाई एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केंद्र पर आए ग्राम हासलपुर के किसान रामदास मीणा से रूबरू चर्चा की एवं उपज के संबंध में जानकारी। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा विक्रय की गई फसल का सुचारू रूप से परिवहन हो ताकि किसानों को रियल टाइम का भुगतान किया जा सके। इस दौरान एसडीएम आदित्य रिछारिया (SDM Aditya Richaria), मंडी सचिव उमेश बसेड़िया (Market Secretary Umesh Basedia), खाद्य निरीक्षक स्वाति वाईकर (Food Inspector Swati Waikar) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए
कलेक्टर ने मंडी सचिव को निर्देशित कर कहा कि केंद्रो में कोविड की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। गेहूं खरीदी कार्य के लिए कोरोना परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं के लिए अलग.अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। साथ ही एसएमएस पहुंचे पर ही किसान केंद्रो पर पहुंचे।