- एमपीईबी ने कॉलोनी की कटी बिजली सप्लाई को एसडीएम के आदेश पर जोड़ा
- कालोनी के लोगों की मांग सांसद, विधायक और कलेक्टर को संज्ञान लेना होगा
- कॉलोनी मैं अफरा तफरी का माहौल, जान से मारने की धमकी मिल रही
इटारसी। सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी (Sankheda Naka Old Itarsi) क्षेत्र में बनी ईशान टाउन कॉलोनी (Ishan Town Colony) के निवासी आज फिर जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी पीड़ा बतायी। यहां के लोगों ने कहा कि वे कॉलोनाइजर ईशान अग्रवाल (Ishan Agarwal) की कथित मनमानी, वादाखिलाफी और कॉलोनी के प्रति उदासीन रवैया से बहुत परेशान हैं।
कॉलोनाइजर ने इस कॉलोनी में रहने वालों से मकान और प्लॉट बेचते समय वादा किया था कि कॉलोनी में क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, चारों तरफ बाउंड्री वॉल, पूरी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे, चौबीस घंटे गार्ड, साफ सफाई, कचरा फैकने की उचित व्यवस्था, चौबीस घंटे पानी, सभी घरों के सामने पेबर ब्लॉक लगवाना, बच्चों को खेलने के लिए सर्वसुविधायुक्त गार्डन की व्यवस्था, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन उक्त आवश्यक सुविधाओं में से अनेक सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई, यदि कोई सुविधा उपलब्ध है, तो वह आधी अधूरी और अव्यवस्थित है।
कॉलोनी में पानी, स्ट्रीट लाइट, साफसफाई, सीवर लाइन और चेंबर की साफ सफाई जैसी व्यवस्थाएं कॉलोनी निवासी मिलकर चंदा इक_ा करके खुद कर रहे हैं। आज जन सुनवाई में उपस्थित होकर एसडीएम इटारसी के समक्ष कॉलोनी के हीरालाल कुशवाहा, धर्मेंद्र पटेल, प्रदीप डहरवाल, हेमंत भंडारे, संतोष कुशवाहा सहित अन्य सदस्यों ने अपनी समस्याओं को रखा, एसडीएम ने सभी को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही कर कॉलोनी में रहने वालों को समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे।