इटारसी। सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण में रंगारंग वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि मेजर जनरल जमींदर सिंह बिबरा कमांडेंट सीपीई इटारसी, विशेष अतिथियों संयुक्त संचालक शिक्षा श्रीमती भावना दुबे नर्मदापुरम एवं डिप्टी जनरल मैनेजर रघुनन्दन सिंह लोधी पॉवरग्रिड इटारसी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ प्राचार्य सिस्टर पुष्पा एवं मैनेजर सिस्टर ऐलिस ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। छात्र-छात्राओं ने प्रेयर डांस प्रस्तुत कर ईश्वर की वंदना की। स्वागत भाषण उप प्राचार्य सिस्टर मेटिल्डा ने दिया।
संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बिबरा ने कहा आज इस विद्यालय के वार्षिक समारोह में उपस्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में छात्रों की अद्भुत प्रतिभा और अनुशासन देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया हूं। खासतौर पर बॉयज बैंड की उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह विद्यालय न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ है। मैं विद्यालय की प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने इन बच्चों को इतना प्रेरित और प्रोत्साहित किया। यह टीम वर्क और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। ऐसे शिक्षण संस्थान ही समाज और देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं।
कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, ड्रामा एवं स्कूल रिपोर्ट आदि कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथिओं एवं दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी मेहरागांव सरपंच जीतेन्द्र पटेल सहित आमंत्रित अथिति एवं पालक सम्मिलित थे। समापन फिनाले डांस में 26 /11 के हमले में शहीदों श्रद्धांजलि देकर एवं अंत में राष्ट्रगान से किया।