इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक (Sandeep Rajak) का राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन होने पर समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय अवार्ड में ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य दिव्यांगता आयुक्त अवार्ड’ हेतु मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक को चुना है। प्रदेश में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, दिव्यांगजनों हेतु शिक्षण, पुनर्वास, रोजगार, स्वरोजगार, खेल, बाधा रहित वातावरण के साथ ही यूडीआईडी कार्ड बनाने में देश में सबसे बेहतर कार्य किया है।
रजक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) ने बताया कि श्री रजक द्वारा निरंतर जिला स्तर पर चलित न्यायालय, एडवोकेसी बैठकों के माध्यम से दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया है।
आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक का राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






