होशंगाबाद। खेतों में आग लगने से हुई फसल नुकसानी का किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। यह निर्देश कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) ने संभाग के तीनों जिले होशंगाबाद, बैतूल एवं हरदा के जिला कलेक्टर को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने आदि आगजनी की घटनाओं से किसानों को फसल नुकसानी के साथ साथ पशुधन हानि पर भी जल्द कार्रवाई की जाए।