इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी (Government Girls College, Itarsi) में भारत के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर पेंटिग (Painting), पोस्टर (Poster), स्लोगन (Slogan) एवं कोलॅाज प्रतियोगिता (Collage Competition) का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से देश के नागरिक के दिलों में देश के प्रति प्रेम व सम्मान जागृत करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि इन विधाओं के माध्यम से हम लोगों में देश भक्ति एवं राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) के प्रति सम्मा्न जागृत कर सकते हैं। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम अदिति भारती, द्वितीय लिलि मेहरा, तृतीय पूनम राजपूत। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम विशाखा सैनी, द्वितीय देव्यानी कटारे, तृतीय मुस्कान महोबिया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम लिलि मेहरा, द्वितीय विशाखा सैनी, तृतीय रसानन्दा गौर। कोलॅाज प्रतियोगिता में प्रथम रितिका भटेजा रही।
निर्णायक श्रीमती पूनम साहू, डॉ. संजय आर्य, डॉ. मुकेश चन्द्र बिष्टक एवं डॉ. शिरीष परसाई थे। प्रथम आने वाली छात्राएं जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधवा, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मंजरी अवस्थी, सदस्य डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, प्रिया कलोसिया,विधाओं को सफल बनाने में राघवेन्द्र सिंह, एनआर मालवीय, तरूणा तिवारी, क्षमा वर्मा उपस्थित थी।