जनसुनवाई में अपनी पीड़ा बताने पहुंचे कालोनी के निवासी
इटारसी। सनखेड़ा रोड (Sankheda Road) पर स्थित ईशान टाउन कॉलोनी (Ishan Town Colony) में रहने वालों कालोनाइजर (Colonizer) पर वायदाखिलाफी के कई आरोप लगाते हुए सेवा में कमी की शिकायत आज एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में आयोजित जनसुनवाई में की है। कालोनी के लोगों ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे बिल्डर ईशान अग्रवाल (Builder Ishan Agarwal) के घर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
कालोनी के लोगों ने कहा कि हम सभी ने ईशान टाऊन कॉलोनी में प्लाट लेकर ऊंचे दरों पर अपने-अपने मकान बनाए हैं। कालोनी में अभी भी कई लोग अपने मकान निर्माण कर रहे हैं। कॉलोनाईजर ने मकान एवं प्लाट बेचते समय हमें जो वायदे करके प्लाट बेचे थे, वे सभी पूरे नहीं किये हैं। कालोनी में पक्की एवं सुरक्षित बाउंड्रीवाल, क्लब हाउस, जिमनेशियम, कचरा गाड़ी की व्यवस्था, 24 घंटे पानी की सुविधा, सुरक्षा के लिए पूर्णत: सीसीटीवी कैमरे, उचित ड्रेनेज व्यवस्था, सिक्युरिटी गार्ड रखने, स्वीमिंग पूल और प्लाट के सामने खुली जगह पर पेविंग ब्लॉक लगाने का कहा था। बिल्डर ईशान अग्रवाल की बातों में आकर और उन पर भरोसा कर प्लाट खरीदे और मकान बनाए हैं। कालोनी में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है।
बिजली बिल के लिए कर रहे चंदा
कालोनी के निवासियों का कहना है कि मकान बनने के बाद कालोनाइजर को कई बार उपरोक्त सुविधा प्रदान करने वादा याद दिलाया गया, लेकिन कालोनाइजर ने बिना कोई कानूनी प्रक्रिया कर आधी-अधूरी छोड़ दिया है जिससे कालोनी में रात में अंधेरा रहता है, कुछ घरों में चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। कालोनीवासियों ने चंदा इक_ा कर कालोनी का बिजली का बिल एवं लाइट के बिल का पिछले चार महीनों से भुगतान कर रहे हैं। कॉलोनाइजर की लापरवाही एवं अनसुनी के कारण कॉलोनीवासी अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। बिजली लाइन कटने का हमेशा डर बना रहता है, कई बार पानी न होने से कालोनीवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।
नया प्रोजेक्ट रोकने की मांग
ईशान टाउन कालोनी के निवासियों प्रशासन को बताया कि कालोनाइजर ईशान अग्रवाल ने ईशान टाउन कालोनी की समस्याओं को ओर ध्यान न देकर अन्य नए प्रोजेक्ट ईशान इन्कलेव पर काम शुरु कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि बिल्डर के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाकर कालोनाइजर का लायसेंस रद्द किया जाए तथा आगामी प्रोजेक्ट को रोका जाये ताकि आम नागरिक झांसे में न आएं। कालोनीवासी प्रदीप कुमार, संतोष साहू, धर्मेंद्र पटेल, प्रमोद पांडे, बृजेश कुमार जोशी, कुलदीप चंद्रोल, हिना, विनीता, हीरालाल सिंह कुशवाह, जयंत, जदगीश पिपलोदिया, अशोक, गौरव गढ़वाल, हेमंत चौरे, हेमंत भंडारे, संदीप महालहा, प्रीतम तिवारी, अभिषेक बडक़ुर, रामनारायण यादव आदि ने प्रशासन के समक्ष जनसुनवाई में अपनी पीड़ा रखी है।