सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

समिति की बैठक में रेल आवासों की दुर्दशा पर चिंता

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के प्रतिनिधि ने आज एईएन आफिस (AEN Office) में आवास आवंटन समिति की बैठक में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण सुझाव पेश किये। आज मंगलवार को हुई बैठक में यूनियन के प्रतिनिधि प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने यूनियन की ओर से कहा है कि यदि यह कार्य नहीं हुए तो यूनियन क्रमबद्ध आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि रेलवे मकानों की जर्जर हालत को सुधारा जाए, 12 बंगले में रेलवे मकान की छत लीकेज है, पीछे की बाउंड्री वॉल टूटी है एवं मकान के रखरखाव और टूटे-फूटे कार्य नहीं किए जा रहे हैं। रेलवे आवास में पानी की टंकी यूनियन की मांग पर लगाई जा रही है, न्यू यार्ड (New Yard) और 12 बंगला रेलवे कॉलोनी (12 Bangla Railway Colony) में सभी रेलवे क्वार्टरों पर बाहरी लोगों ने रेलवे आवास पर कब्जा करके रखा है, उसको तुरंत खाली कराया जाए, लाल झंडा यूनियन इसका विरोध करती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!