तीन दिन में आए 115 आवेदन, 93 निराकृत
इटारसी। नगर पालिका द्वारा लगाये जन समाधान सह वसूली शिविर (Jan Samadhan cum Recovery Camp) के समापन दिवस पर आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) और अन्य जन प्रतिनिधि भी पहुंचे। बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिविर का लाभ लिया है। कई लोग अपनी समस्यायें लेकर शिविर में पहुंचे तो कई ने अपने बकाया राजस्व जमा भी किये हैं। तीन दिवसीय शिविर में कुल 115 आवेदन आये थे जिनमें से 93 का निराकरण कर दिया गया है। शेष का निराकरण अगले सात दिन में किया जाने का कहा है।
शिविर में पहले दिन कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 23 का निराकरण किया और 11 का अगले सात दिन में किया जाएगा। दूसरे दिन 39 आवेदन में से 32 का निदान मौके पर ही किया जबकि शेष 7 को सात दिन में निराकरण करने का कहा है। आज समापन दिवस पर 42 आवेदन में से 37 का निराकरण मौके पर किया, शेष पांच का को अगले सात दिन में निराकृत करने को कहा है। इस तरह से तीन दिन में कुल 115 प्रकरणों में से 92 का निराकरण किया, 23 का निराकरण अगले सात दिन में किया जाने का कहा है।
विधायक मिले आमजन से
शिविर के अंतिम दिन विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) भी पहुंचे और आमजन से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle,), भाजपा नेता जगदीश मालवीय, भरत वर्मा, राकेश जाधव, राहुल चौरे, कैलाश रैकवार व अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। नपा प्रशासक और एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) ने भी कुछ देर शिविर में बैठकर आमजन की समस्याएं सुनी।