नर्मदापुरम। मप्र प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप (Rao Udaypratap) के निजी स्कूल संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल पर दिये बयान के बाद फिलहाल स्कूल संचालक हड़ताल करेंगे या नहीं असमंजस की स्थिति है। सोपास के प्रदेश महामंत्री रविशंकर राजपूत (Ravi Shankar Rajput) का कहना है कि अभी हमारी कोर कमेटी की बैठक होने वाली है, इसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।
बता दें कि नर्मदापुरम (Narmadapuram) में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन में आये स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने निजी स्कूलों के हड़ताल के निर्णय की कड़ी निंदा कर कहा है कि यदि निजी स्कूल संचालक हड़ताल करते हैं तो परिणाम ठीक नहीं होगा। सोपास के जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत (Alok Rajput) का कहना है कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात होना है, उन्होंने अपनी समस्याएं सुनने के लिए आश्वस्त किया है।
उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम जिले सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में निजी स्कूल संचालक फीस रेग्युलेटिंग एक्ट के खिलाफ बेमियादी कल सोमवार से हड़ताल करने की घोषणा की है, जिसमें सभी निजी स्कूलों को बंद रखा जाना है। फिलहाल यह असमंजस है कि स्कूल कल बंद रहेंगे या नहीं। सोपास के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कोर कमेटी के निर्णय के बाद तय होगा, इससे पहले हम कुछ नहीं कह सकते।