इटारसी। नगरीय निकाय अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम पर रायशुमारी को लेकर इटारसी (Itarsi) नगर पालिका (Municipality)के लिए नियुक्त चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी ने आज पत्रकार भवन में संभावित प्रत्याशियों के नामों के लिए मंथन किया। इस दौरान एकता का प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने शपथ ली कि पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए जी जान से काम करेंगे।
चुनाव प्रभारी, पूर्व विधायक नारायण प्रजापति (Narayan Prajapati)और सह प्रभारी ममता पांडेय (Mamta Pandey) ने आज इटारसी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसियों से रायशुमारी की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (Satyendra Faujdar), महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra), ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore), पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि जयसवाल (Ravi Jaiswal), ओम सेन (Om Sen), युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं को हम सब एक हैं, का नारा दिया और कांग्रेस (Congress)के अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों को विजय दिलाने की शपथ दिलाई।
नपा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की शपथ ली


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
