इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी के नेतृत्व में संगठन ने कांग्रेसियों के साथ मिलकर भोपाल हॉस्पिटल अग्निकांड (Bhopal hospital fire incident) में हुए बच्चों के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जय स्तंभ चौक पर हुए कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर अग्निकांड में अपनी जान को गंवाने वाले मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा।
पूर्व गृह राज्य मंत्री विजय दुबे काकू भाई (Former Minister of State for Home Vijay Dubey Kaku Bhai) ने कहाकि मध्यप्रदेश शासन की लापरवाही है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को उसके लिए इस्तीफा देना चाहिए और उसकी न्यायिक जांच होना चाहिए और उन ठेकेदारों को जिन्होंने इलेक्ट्रिक फिटिंग की, सप्लाई की और उन अधिकारियों को जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है। उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि जब तक उन बच्चों की मौत के जिम्मेदार भाजपा सरकार के दलाल सही आंकड़े नहीं बताते और उन्हें आर्थिक रूप से मदद अगर नहीं हुई तो यह आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में किया जाएगा। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने 2 मिनट का मौन रखवा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अस्पताल घटना में मृत बच्चों को दी कांग्रेस ने श्रद्धांजलि
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
