इटारसी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के नागरिकों को श्रद्धांजलि देने पुरानी इटारसी के आजाद चौक पर पहुंचकर कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलु उपाध्याय, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, वरिष्ठ नेता मोहन झलिया, पूर्व पार्षद अजय शुक्ला, नरेश चौहान, एनएस चौहान, नारायण ठाकुर, नेता अजय मिश्रा, दिलीप गोस्वामी, नीलेश मालोनिया, मुन्ना सिद्धीकी, चंदू दुबे, गौरव चौधरी, गोल्डी मयंक चौरे, सोनू बकोरिया, संतोष बामने, पंकज राजपूत, प्रणय मिश्रा सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।