- कांग्रेस ने की तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग, ज्ञापन सौंपा
- भ्रष्टाचार और घोटालों की पर्याय बनी भाजपा सरकार ने, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया
नर्मदापुरम। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के आव्हान पर आज प्रदेश के सभी जिला में भाजपा सरकार की शिक्षा नीति, नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटाले को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन एवं तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) के इस्तीफे की मांग करते हुये जिला कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम के तत्वावधान में जिलाअध्यक्ष शिवाकांत पांडे गुड्डन (Shivakant Pandey Guddan) और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay) की अगुवाई में नर्मदापुरम पीपल चौक (Peepal Chowk) कलेक्टर कार्यालय के समीप प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति, नर्सिंग घोटाले सहित प्रदेश की भाजपा सरकार और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुये राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना-प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुतला दहन किया ।
श्री गुड्डन पांडे व श्री केलू उपाध्याय ने धरना-प्रदर्शन स्थल पर संबोधित करते कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। प्रदेश में जिस प्रकार नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटाले सामने आ रहे हैं, उससे शिक्षा माफियाओं का घिनौना चेहरा उजागर हुआ है। सत्तारूढ़ मंत्री और सरकार की कठपुतली बने चंद अधिकारियों को फायदा पहुंचाने का कृत्य किया गया। वहीं नर्सिंग घोटाला में प्रदेश का व्यापमं की तरह करोंड़ों रूपयों का घोटाला सामने आया है।
र्सिंग कालेजों के नाम पर लीपापोती की गई, जहां कॉलेज नहीं वहां कॉलेज बताये गये, सैकड़ों कॉलेज बिना अनुमति के चल रहे हैं। नर्सिंग घोटाले में बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम सामने आये हैं। लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पद से तत्काल बर्खास्त करें।