कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकर्ता 12 को भोपाल में मौन सत्याग्रह करेंगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी बड़ी संख्या में भोपाल (Bhopal) राजधानी में एक दिवसीय मौन सत्याग्रह करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी (Gajanand Tiwari) ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई (Lalji Desai) के निर्देश पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में बुधवार 12 जुलाई 2023 को एक दिवसीय मौन सत्याग्रह करने सैकड़ों की संख्या सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता कमलनाथ (Kamal Nath) के मार्गदर्शन में भोपाल पहुंचकर राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विभिन्न मंचों पर लगातार मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठाते रहे हैं उनके साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें दोषी ठहराया, लोकसभा की सदस्यता में अयोग्य घोषित कर दिया।

हम सबने इस नेक लड़ाई में राहुल गांधी के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। वर्तमान परिस्थितियों में अब समय आ गया है कि हम एक साथ खड़े हैं और दोहराएंगे कि राहुल गांधी अकेले नहीं हैं और लाखों कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ता और करोड़ों लोग अपनी राजनीतिक संबंधिता के बावजूद सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!