इटारसी। किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है जिससे खेती में हो रही देरी की समस्या को लेकर आज कांग्रेस एसडीएओ राजस्व (SDAO Revenue) को एक ज्ञापन देगी।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore) और जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय चौधरी बाबू (Vijay Choudhary Babu) ने कहा कि वर्तमान में किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है और ऐसे में उनको उपज में देरी हो रही है। किसान लेट होंगे तो उनको फसल उत्पादन में कमी हो सकती है। इसी समस्या को लेकर आज दोपहर 12:30 बजे अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जाएगा।
कांग्रेस परिवार के सभी आदरणीय सदस्यों से निवेदन है कि वत्र्तमान मै किसानों को यूरिया खाद नही मिल रही है जिसके कारण उपज मै पानी के देरी हो रही है यदि ऐसे ही लेट होते रहे तो किसान की उपज आवश्यकता अनुसार फायदेमंद नहीं होगी।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, नगर किसान कांग्रेस अध्यक्ष राकेश चंदेले (Rakesh Chandele), ब्लाक किसानकांग्रेस अध्यक्ष नवल पटेल (Naval Patel) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि ज्ञापन देने के दौरान सभी उपस्थित रहें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
किसानों की समस्या लेकर कांग्रेस आज देगी ज्ञापन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com