– वार्ड 21 में 10 लाख रुपए से बनने वाली रोड का हुआ भूमिपूजन
इटारसी। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के वार्ड 21 में आज 10 लाख रुपए से निर्मित होने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की। यहां सभा को विधायक डॉ शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष (Municipality President) पंकज चौरे ने संबोधित किया। यहां रोड के साथ सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण की घोषणा विधायक डा शर्मा ने की।
भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, पार्षद वार्ड 21 कन्हैयालाल मिहानी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पत्रकार प्रमोद पगारे, सभापति कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव, गीता देवेंद्र पटेल, नाजिया बेग, मंजीत कलोसिया, पार्षद धर्मदास मिहानी, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राहुल प्रधान, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपक अठोत्रा, अधिवक्ता रघुवंश पांडे, गौरब बड़कुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राहुल चौरे, शाहनवाज बैग, आशुतोष अग्रवाल, पत्रकार अनिल मिहानी, मंच संचालक सुनील बाजपेई, वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र मिश्रा, रामाश्रय बाजपेई भी मौजूद रहे ने किया।
संबोधित करते डॉ.शर्मा ने कहा कि नपाध्यक्ष ने यहां रोड निर्माण के साथ ही नाली निर्माण की घोषणा की है। अधिवक्ता रघुवंश पांडे ने बड़ी अच्छी बात कही है, कि हम रोड चौड़ी करेंगे और नाली के लिए जगह भी छोड़ेंगे। ऐसा करते हैं तभी काम अच्छे से हो पाएगा।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि बरसों से यह पूरा क्षेत्र हमें आशीर्वाद देता आया है, भाजपा (BJP) को सपोर्ट करता आया है। हम पार्षद की बात नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कन्हैयालाल मिहानी की और मुखातिब होकर कहा कि पार्षद प्रत्याशी यदि दमदार और सज्जन हो व्यक्ति उन्हें सपोर्ट कर देता है।
थोड़ी सी क्षमा करना, भूमि पूजन का कार्यक्रम होता ही इसलिए है कि जनता तक हमारी बात हम पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि वास्तव में कार्य करने के हमें पांच साल ही मिले। पहले सुधा अग्रवाल के समय और अब 3 महीने श्री चौरे के समय। बाकी अभी बीच में सवा साल 15 महीने की कांग्रेस की सरकार रही है। उन्होंने बड़े-बड़े काम किए। पहले चौपाटी तोड़ी, पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में वृद्धाश्रम तोड़ा और मंडी में शास्त्री जी का मकान तोड़ा। विधायक डॉ शर्मा ने कहा मैं दावा करता हूं, 15 महीने में इन्होंने एक भी ईंट नहीं लगाई। इनकी भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) निकली है, लेकिन यह भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल करने वाले लोग हैं।
डॉ शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भारत तोडऩे में विश्वास रखती है। डॉ शर्मा ने कहा कि क्या चौपाटी पर डॉ सीतासरन शर्मा, कल्पेश अग्रवाल हाथ ठेला लगाकर नूडल्स बेचते। वहां गरीब लोग स्वरोजगार करते हैं, वहां इन्होंने टॉयलेट भी तोड़ दी। डॉ शर्मा ने कहा कि जनता ने हमें जोडऩे के लिए 20 पार्षद दिए और तोडऩे वालों को जवाब दिया। मैं बड़े दावे से कह रहा हूं, यदि आज बड़े-बड़े योद्धाओं को हराया है, इसके पीछे 5 साल में हमने काम किए हैं। उन्होंने बंगलिया का उदाहरण देकर कहा कि बंगलिया आज सबसे साफ सुथरा वार्ड है। विधायक ने कहा कि हमने तालाब (Pond), पार्क (Park), ऑडिटोरियम (Auditorium) बनाया है।
34 मोतियों की माला है, उसे तोडऩे का काम किया जा रहा
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि नगरपालिका परिषद 34 पार्षदों की मोतियों की माला है। इसे तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। श्री चौरे ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसी मूल मंत्र पर परिषद बनी है। आज हमने यह भूमिपूजन इसलिए यहां किया क्योंकि हम जोडऩे में विश्वास रखते हैं। उसी का यह प्रयास है। हमारी परिषद ने यह तय किया है कि जहां भी रोड बनेगी, उसके दोनों तरफ नाली होगी और रोड का निर्माण इस तरह होगा कि रोड का ढलान दोनों तरफ नाली की ओर हो। यह इसलिए कि अपने घर का पानी अपने घर के सामने ही रहे, दूसरे के घर के सामने जाता है तो विवाद की स्थिति बनती है। यह व्यवहारिक कठिनाई होती है। जिसे हम दूर करेंगे। इस कार्य में सभी को सहयोग देना होगा। हमने तय किया है कि सड़कें चौड़ी करना है, इसमें सबको सहयोग करना होगा, चबूतरे तोड़े जाएंगे आप सभी से निवेदन है आप सभी सहयोग करें। एक नई परंपरा इस शहर में लाने की जरूरत है कि हम अतिक्रमण हटाकर रोड का निर्माण करेंगे।