इटारसी। प्रदेश में बिजली के बढ़ते दामों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस 5 अगस्त को आंदोलन करेगी।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में बढ़ते हुए बिजली के दामों, अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन 5 अगस्त, गुरूवार को सुबह 11.30 बजे, विद्युत मंडल कार्यालय पीपल मोहल्ला में किया जाएगा। इस दौरान बिजली विभाग के डीई के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार एवं सभी वरिष्ठ नेता के साथ ही सभी सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष व सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, कांग्रेस पार्टी के सम्मानित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे।
बिजली के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन 5 को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
