पचमढ़ी सिल्क पार्क को मध्यप्रदेश टूरिस्ट सर्किट से जोड़ें, जिससे टूरिस्ट को सजीव अनुभूति हो

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने पचमढ़ी में स्थित देश के एकमात्र सिल्क टेक पार्क का शनिवार 09 मार्च 2024 को निरीक्षण किया। पचमढ़ी सिल्क टेक पार्क देश में एकमात्र केंद्र है जहां पर मलबरी, तसर, इरी, मूंगा इन चारों प्रकार के रेशम का उत्पादन होता है।

इस दौरान उन्होंने 2 किलोमीटर के सिल्क ट्रैक जो कि सिल्क टेक पार्क में स्थित है, वहां पर चारों प्रकार के रेशम निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया एवं वहां पर मौजूद रेशम से निर्मित उत्पादों का तथा सिल्क टेक पार्क में चल रहे मूंगा एवं मलबरी रेशम कृमिपालन का भी अवलोकन किया। उन्होंने पचमढ़ी सिल्क टेक पार्क को मध्य प्रदेश टूरिस्ट सर्किट से जोड़ा जाने एवं यहां पर आने वाले टूरिस्ट को इसकी सजीव अनुभूति हो सके इसके लिए सिल्क गाइड की व्यवस्था करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा रेशम वस्त्रों में नवीन पैटर्न तैयार करने के संबंध में भी विशेष दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि पचमढ़ी में उत्पादित रेशम के कीट/बीज की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि कीट/बीज उचित गुणवत्तायुक्त होगा तो प्रदेश के किसानों को इसका अधिक लाभ प्राप्त होगा। निरीक्षण के दौरान पचमढ़ी सिल्क टेक पार्क के प्रक्षेत्र अधिकारी रविशंकर सिंह राजावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया तथा केंद्र के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!