एमजीएम कॉलेज में संविधान दिवस की शपथ, मानव श्रृंखला एवं भाषण का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Constitution Day oath, human chain and speech organized in MGM College

इटारसी। आज 26 नवम्बर 2024, मंगलवार को शासकीय एमजीएम कॉलेज में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, स्वामी विवेकानद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.पीके अग्रवाल, राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष सुशीला वरवड़े ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण तथा संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान श्रेष्ठ है, क्योंकि यह संविधान समानता, समता, न्याय, स्वतंत्रता का पक्षधर है। डॉ.मेहता ने संविधान प्रदत्त कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में बताया। सुशीला वरवड़े ने संविधान की विशेषता बताते हुए कविता पाठ किया। डॉ.अरविंद कुमार शर्मा एवं पीके अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। संविधान की उद्देशिका का वाचन प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता ने किया। उनकी पंक्तियों का वाचन विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने किया। राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए प्राचार्य ने शपथ दिलायी।

मानव श्रृंखला बनायी

संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति शास्त्र विभाग एवं स्वामी विवेकानद प्रकोष्ठ द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता एवं संविधान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में विद्यार्थियो ने भाग लिया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं विद्यार्थियों ने ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ का नारा लगाया। आज के ही दिन संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विषय ‘भारतीय संविधान की विशोषताएं’ पर किया जिसमें विद्यार्थियों ने इस विषय पर तथ्यपरक अपने विचार रखे जिसमें प्रथम स्थान पिकंराज साह, द्वितीय वैष्णवी राजपूत, तृतीय तृप्ति ओमकार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ.व्हीके कृष्णा, डॉ.रश्मि तिवारी एवं डॉ.अंसूता कुजूर ने किया। संचालन डॉ.योगेश गौर तथा आभार डॉ.दुर्गेश कुमार लसगरिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ,डॉ ओपी शर्मा, डॉ.बस्सा सत्यनारायण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!