संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अपने अधिकारों के लिए एक हुए संगठन

Post by: Poonam Soni

ओबीसी(OBC), एससी(SC), एसटी(ST) संगठन

संविधान संदेश यात्रा का इटारसी में हुआ स्वागत

इटारसी। संविधान में दिए अधिकारों की पूर्ण प्राप्ति के लिए अब अन्य पिछड़ा वर्ग(Other backward classes) में शामिल सभी समाज संगठनों के साथ ही अनुसूचित जाति(scheduled caste), जनजाति समाज संगठनों(Tribe society organizations) ने भी संयुक्त मोर्चा के बैनर(Banner) तले एक होकर राज्य व केंद्र सरकार(State and central government) के खिलाफ ताल ठोंक दी है, जिसका एक सामूहिक आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल(Sardar Vallabh Bhai Patel) समाज भवन पुरानी इटारसी में शुक्रवार को हुआ। इटारसी संविधान में दिए अधिकारों की पूर्ण प्राप्ति के लिए अब अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल सभी समाज संगठनों के साथ ही अनुसूचित, जाति, जनजाति समाज संगठनों ने भी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एक होकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ ताल ठोंक दी है। जिसका एक सामूहिक आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल समाज भवन पुरानी इटारसी में शुक्रवार को हुआ। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा(All India OBC General Assembly) द्वारा संविधान संदेश यात्रा राष्ट्रीय स्तर पर निकाली जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते इस यात्रा का आगमन एक जिले में एक स्थान पर ही हो रहा है। होशंगाबाद जिले की ओर से इस यात्रा का ठहराव इटारसी में किया गया। यहां सरदार पटेल(Sardaar Patel) समाज भवन में संयुक्त सभा का आयोजन हुआ। जिसे मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार गौर(National President Lalit Kumar Gaur) ने कहा कि इस कोरोना काल में भी जान जोखिम में डालकर हमें यह संविधान संदेश यात्रा इसलिए निकालनी पड़ रही है। आजादी के 70 साल बाद भी हमें वह पूर्ण अधिकार नहीं मिले हैं जो संविधान में दिए गए हैं।

आदिवासी समाज के नेता फागराम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में तो हमारे अधिकारों को पैरों तले कुचला जा रहा है। अहिरवार समाज के जिलाध्यक्ष रमेश बामने ने कहा कि हमारा समाज अंतिम पंक्ति में रहता है। लेकिन अब ओबीसी का साथ मिला है तो उम्मीद है कि हम अग्रिम पंक्ति में आएंगे। राठौर समाज की ओर से नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, यादव समाज के अध्यक्ष आरके यादव, लौवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र साध, कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से मोहन झलिया, हंसराज गालर, ब्रजेश पटेल आदि ने भी सभा को संबोधित किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक एवं ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चैधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजकिशोर पटेल ने की। संचालन शिक्षक सुरेश चिमानिया ने किया। कार्यक्रम में सरदार पटेल सेवा समिति अध्यक्ष गुलाबदास मेहतो, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकिशोर रावत, उमेश पटेल, अरुण बड़कुर, नवल पटेल, विनोद लोंगरे, घनश्याम सोलंकी सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!