इटारसी। नर्मदा अंचल के जाने-माने समाज सेवा में अग्रणी श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू चूनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शांति धाम में चबूतरा निर्माण सहित चिता भस्मेश्वर शिवलिंग की स्थापना की गई है। अपनी माता श्रीमती लक्ष्मी देवी साहू, पिता कोदूलाल साहू एवं भाई राकेश साहू बबला सेठ की पुण्य स्मृति में शिवलिंग स्थापित किया गया है।
साहू परिवार के महेश कुमार साहू, रोटेरियन रमेश कुमार साहू एडवोकेट, रोटेरियन श्रीमती सविता साहू , डॉक्टर सलोनी साहू, ऐश्वर्य पार्थ साहू, प्रज्ञान साहू श्रीशिवम साहू ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में शामिल हैं। यह ट्रस्ट प्रतिवर्ष बांद्राभान में रामसत्ता आयोजन एवं नर्मदा परिक्रमा वासियों को श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू धर्मशाला में सदाव्रत प्रदान करती है। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिलाओं के लिए आसरा वृद्ध आश्रम भी संचालित करती है। श्रीमती लक्ष्मीबाई साहू की 2020 में कोरोना काल में मृत्यु हुई थी और उनकी अस्थियां शांति धाम शमशान घाट के लाकर में रखी गई थी। उसी को ध्यान में रखते हुए चबूतरा निर्माण एवं चिता भस्मेश्वर शिवलिंग की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर वृद्ध आश्रम खाटू श्याम रसोई एवं अन्य स्थानों पर गरीबों को भोजन भी कराया गया। शांति धाम श्मशान घाट जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष रो. मोहन खंडेलवाल, सचिव रविकिशोर जायसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे, प्रबंधक घनश्याम तिवारी ने श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू चूनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटेरियन रमेश कुमार साहू एडवोकेट का आभार व्यक्त किया।