इटारसी। नगर से कुछ ही दूरी पर बसे ग्राम पीपलढाना (Village Pipaldhana) में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से खाटू श्याम का मंदिर (Khatu Shyam Mandir) बनाया जा रहा है। मंदिर का भूमिपूजन हो चुका है और कल 23 नवंबर 2023 को शाम 3 से 5 बजे के बीच मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
इटारसी (Itarsi) निवासी नटवर पटेल (Natwar Patel) के मन में मंदिर का विचार आया और वे अपने साथियों के सहयोग से इटारसी में ही खाटू श्याम का मंदिर बनवाने जा रहे हैं। उनके अनुसार बाबा श्याम का मंदिर बनवाने का विचार उनको विदिशा (Vidisha) में बने हुए बाबा श्याम के मंदिर में दर्शन करने जाने के बाद से आया। ग्राम पीपलढाना में 0.67 एकड़ में मंदिर के लिए 17 मई को भूमिपूजन किया गया था। इटारसी के पास पीपलढाना गांव में नटवर पटेल की पैतृक जमीन है।
उन्होंने उस जमीन में से करीब 2.67 एकड़ भूखंड मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया है। इस भूखंड में से करीब 0.67 एकड़ में मंदिर बनेगा। इस कार्य में श्री पटेल को पार्षद शिवकिशोर रावत, पवन चौहान, आलोक तिवारी, गुड्डू चौधरी, मनोज पटेल, मनोज सहित अन्य साथियों का पूरा सहयोग मिल रहा है।