सिवनी मालवा। एल्यूमिनी मीट (Alumni Meat) के संबंध में गांव एवं संस्था के पूर्व छात्रों से संपर्क किया जा रहा है तथा साक्षात्कार प्रपत्र भी भरवाए जा रहा है। आज इस मुकाम तक पहुंचने की स्टोरी (Story), यहां तक पहुंचने के लिए क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा, अंतत: यहां तक कैसे पहुंचे, इस स्कूल के बारे में विचार, वर्तमान में स्कूली विद्यार्थियों के लिए संदेश तथा अपने स्कूल को सहयोग दान करना चाहते हैं पर काम किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा (Government Higher Secondary School Somalwada) के प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने संस्था एवं ग्राम के पूर्व छात्र रघुनंदन रघुवंशी सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग (Retired Chief Engineer Irrigation Department), विनय हणे सरपंच ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा, समाजसेवी रवि गोरेवर तथा संस्था के पूर्व छात्र अजीत कुमार, आशीष गौर, सौरभ परते, देवेश गौर, अमित ठाकुर, शुभम कुशवाहा से गृह संपर्क किया। समर कैंप के अंतर्गत छात्र छात्राओं से मेरे विद्यालय का इतिहास तथा गांव का इतिहास ड्राइंग, पेंटिंग, योगाभ्यास, शुद्ध लेख आदि गतिविधियां स्कूल स्तर पर कराई जा रही हंै। समर कैंप के अंतर्गत पूर्व में किए वृक्षारोपण के अंतर्गत छात्र-छात्राएं प्रतिदिन वृक्षों में पानी देती हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एल्यूमिनी मीट के अंतर्गत किया पूर्व छात्रों से संपर्क


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com