सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh Government School Education Department) के तहत लोक शिक्षण संचनालय (Directorate of Public Education) एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम (District Education Officer Narmadapuram) समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय सीसीएलए प्रशिक्षण (Block Level CCLA Training) सतत व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन का प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा (Government Girls Higher Secondary School Seoni Malwa) में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण अंतर्गत 15 मई से 18 मई 2023 तक विभिन्न गतिविधियां लेखन कला, चित्र लेखन, नाटक, गीत, संगीत, आशु भाषण, चित्रकला, पोस्टर आदि कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इसमें सर्वप्रथम प्रार्थना सभा, समाचार, भाषण, पत्र लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला आदि के बारे में बताया। मेहतपुर विश्व को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी बताया गया।
इस प्रशिक्षण में 30 स्कूल के प्राचार्य एवं एक शिक्षक तथा प्रत्येक स्कूल से 2 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि जुलाई से लेकर शैक्षणिक सत्र अंत तक प्रत्येक शनिवार बाल सभा के अंतर्गत इन गतिविधियों को बच्चों को सिखाना है ताकि उन्हें 12 स्किल डेवलप (Skill Development) हो सके और शैक्षणिक गतिविधि के साथ अन्य गतिविधियों के प्रति भी सक्रिय एवं सजग हो सके। नोडल श्याम सिंह रघुवंशी, प्राचार्य शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय तथा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल (Master Trainers Surendra Kumar Patil), सुचिता खोदरे (Suchita Khodre) एवं अन्य मास्टर ट्रेनर वंदना मिश्रा (Vandana Mishra) द्वारा कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।