होशंगाबाद। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया (Regional Transport Officer Manoj Tenguria) के निर्देशन में संपूर्ण जिले में यात्री वाहनों की सघन चैकिंग का कार्य लगातार जारी है। वाहन चालकों को ओवरलोडिंग न करने एवं वाहनों को निर्धारित गति से चलाने की समझाईश भी दी जा रही है। साथ ही वाहनों में अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन द्वार, प्राथमिक उपचार पेटी आदि की भी जाँच कर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में बुधवार 10 मार्च को 21 वाहनो की चैकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले 3 वाहनो पर 25 हजार 500 रूपए का जुर्माना किया गया। जिला परिवाहन अधिकारी तेनगुरिया ने बताया कि जिले में वाहनों की चैकिंग का कार्य निरन्तर जारी रहेगा।