इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में पिछले 20 दिनों के भीतर तीन वन्यजीवों की मौत के बाद वन्यजीव सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में, इटारसी के पथरौटा पावर ग्रिड परिसर में एक तेंदुए का शव मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह घटना तब सामने आई जब एसटीआर की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा वन्य प्राणियों की सुरक्षा और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए एसटीआर, नर्मदापुरम, बैतूल और वन विकास निगम के अधिकारियों के साथ एसटीआर के भीम कुंड गेट पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रही थीं। सूत्रों के अनुसार, तेंदुए का शव करीब चार दिन पुराना है और प्रथम दृष्टया उसकी मौत बिजली के करंट से होने की आशंका है।
20 दिन में तीन वन्यजीवों की मौत
इस तेंदुए की मौत के साथ ही बीते बीस दिनों में सतपुड़ा और नर्मदापुरम कंजर्वेंसी क्षेत्र में कुल तीन वन्यजीवों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, 15 जुलाई को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागरा बफर जोन में एक बाघ का शव मिला था, और 12 अगस्त को मढ़ई क्षेत्र में भी एक अन्य बाघ मृत पाया गया था। इन लगातार हो रही घटनाओं ने वन मुख्यालय तक चिंता बढ़ा दी है।
एफडी ने दिए सख्त निर्देश
वन्यजीवों की लगातार हो रही मौतों से चिंतित एसटीआर डायरेक्टर राखी नंदा ने बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने आपसी समन्वय बढ़ाने, रोस्टर के अनुसार संयुक्त नाइट गश्त करने, बैरियरों पर लगातार चेकिंग करने और बीट गार्डों के साथ वॉच टावरों पर रात में रुकने के लिए कहा। इसके अलावा, ग्रामीणों के बीच विश्वास बनाने के लिए लगातार बैठकें करने और गांवों में संबंधित अधिकारियों के नंबर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
राजस्व और बिजली विभाग की भी मदद
शिकार, अतिक्रमण और अवैध कटाई को रोकने, फील्ड डायरेक्टर ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी वन्यजीव सुरक्षा से जोडऩे की बात कही। उन्होंने राजस्व और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल करने और उनकी उपयोगिता को समझते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया।
वन बल प्रमुख ने भी किया दौरा
इन घटनाओं के बाद वन बल प्रमुख वीएन अंबाडे ने भी नर्मदापुरम का दौरा किया और टाइगर के शिकार पर अपनी चिंता व्यक्त की। प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन बल प्रमुख पहले भी सभी क्षेत्र संचालकों को पत्र लिख चुके हैं। आने वाले दिनों में इन सख्त कदमों के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है।








