संविदा कर्मचारी संगठनों ने बालिका की शिक्षा एवं आवास हेतु राशि सेवा भारती को सौंपी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। भारतीय मजदूर संघ के मार्गदर्शन में सोशल ऑडिट के संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत संगठन सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन एवं मनरेगा के संविदा अभियंताओं के संगठन मनरेगा अभियंता संघ ने एक बालिका की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि सेवा भारती को सौंपी। सेवा भारती (Seva Bharti) द्वारा धुरपन (Dhurpan) इटारसी (Itarsi) में संचालित छात्रावास में रहने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति समाज की बालिकाओं की शिक्षा एवं आवास व्यवस्था समाज एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से की जाती है। इस वर्ष 90 बालिकाओं का चयन उक्त छात्रावास के लिए किया गया है। समाज के लोग इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) के सर्किट हाउस (Circuit House) में आरएसएस के विभाग कार्यवाह देवीसिंह मीना (Devisingh Meena), भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शशांक माने (Shashank Mane) की उपस्थिति में मनरेगा अभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चौहान ने 25000 रुपए का चेक सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल को सौंपा।

इस अवसर पर श्रीमती नेहा नागवंशी, श्रीमती नीलू राजवंशी, हेमंत सिंह कोरी, रंजीत परदेशी, तरूण डिगरसे, नीरज धौलपुरिया, विनय यादव, मुकेश बुवाड़े उपस्थित रहे। श्री अग्रवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों को सेवा भारती द्वारा संचालित छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया। देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं सुनील चौहान ने इसे बहुत पुण्य कार्य बताते हुए सेवा को अपना सौभाग्य बताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!