इटारसी। आज रविवार को कोरोना (Corona) का महाविस्फोटा हुआ है। आज 47 पॉजिटिव (Positive) मरीज हैं। यह अब तक इस तीसरी लहर का इटारसी (Itarsi) में सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा सकता है।
आज जो मरीज मिले हैं, उनमें कुछ बाहर के मरीज हैं जिनमें बाबई ( Babai), होशंगाबाद (Hoshangabad) और चूनाभट्टी भोपाल (Chunabhatti Bhopal) निवासी हैं। इसके अलावा नगर के नाला मोहल्ला, साईं की बगिया न्यास कालोनी, सूरजगंज, कृष्णा विहार कालोनी, देशबंधुपुरा, बंगलिया, साईंनाथ बेकरी, एलकेजी कालोनी, मालवीयगंज, आर्डनेंस फैक्ट्री, गोपाल नगर, पुरानी इटारसी, सरस्वती स्कूल के पास, गांधीनगर, बारह बंगला, एमजीएम कालेज के पास, महर्षि नगर, रॉयल एस्टेट, कावेरी एस्टेट, तहसील इटारसी, वेंकटेश कालोनी, पीपल मोहल्ला, और फॉरेस्ट आफिस में मरीज मिले हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 226 हो गयी है और अब तक 149 एक्टिव केस हैं, 76 मरीज स्वस्थ हुए हैं और दस नये मरीजों को भर्ती किया गया है।
कोरोना महाविस्फोट : एक दिन में आये 47 पॉजिटिव


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
