इटारसी। शहर में कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। रुके सेंपल्स (pending semple) की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व के पॉजिटिव मरीजों के परिवार से फिर पॉजिटिव निकले हैं। खास बात यह है कि प्रशासन ने इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट (containment) मुक्त कर दिया था। इसके बाद उन्हीं परिवार के सदस्य पुन: पॉजिटिव निकले हैं।
डॉ.एसपीएम अस्पताल (Dr.Spm Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) ने बताया कि आज की रिपोर्ट में छह पॉजिटिव आये हैं। इनमें नाला मोहल्ला (Nala mohalla) , पीपल मोहल्ला (pipal mohalla), रॉयल स्टेट कालोनी (Royal estate) के नये पॉजिटिव हैं, जबकि शक्तिनगर मालवीयगंज (Shakti nagar Malviyaganj) से पूर्व के पॉजिटिव लोगों के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि अभी बड़ी संख्या में इटारसी के सेंपल भोपाल में पेंडिंग हैं और नेगेटिव की रिपोर्ट नहीं आ रही केवल पॉजिटिव की रिपोर्ट ही आ रही है।
शहर में फिर कोरोना (corona) विस्फोट, आधा दर्जन पॉजिटिव (Positive)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement

समाचार का यह सर्व सुलभ स्थान है। नर्मदांचल पर समाचार सटीक, जल्दी और प्रामाणिक मिल जाते है। टीम को बधाई।