इटारसी। आज शहर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patient) मिले हैं जिनमें पुराने शहर में सबसे अधिक हैं। पुरानी इटारसी, सनखेड़ा, सुखतवा, आर्डनेंस फैक्ट्री सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में आज पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चिंतनीय बात यह है कि लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिलने और प्रशासन द्वारा मास्क लगाने के लिए जागरुक करने के बावजूद लोगों को इसकी भयावहता का अंदाजा नहीं हो रहा है। अब सरकार ने निजी अस्पतालों में उपचार कराना बंद कर दिया है, सरकारी अस्पताल में उतनी देखभाल नहीं हो रही है कि आप कोरोना के प्रकोप से उबर जाएं। न जाने क्यों लोग अपने लिए खतरा खुद बुला रहे हैं।
कोरोना के इस दूसरे चरण में पुरानी इटारसी, आर्डनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है क्योंकि गांव से शहर आने वाले लोग मास्क लगाकर नहीं आते और यहां से वायरस ले जाकर गांव में बांट रहे हैं। भयावह रोग होने के बावजूद लोग इसके खतरे से अनजान शहर में लापरवाह घूम रहे हैं। प्रशासन को देख मास्क लगाते और फिर हटा देते हैं। यदि कोई स्वयंसेवी संस्था या सामाजिक कार्यकर्ता समझाए तो सुनने को मिलता है कि हमें नहीं होगा कोरोना। इसी ओवर कॉन्फिडेंस के कारण यह रोग लगातार बढ़ता जा रहा है।