इटारसी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों(Infected patients) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में 38 पाॅजिटिव मिले थे। तो वहीं गुरूवार को 18 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव(Report positive)आई है। जिसमें मालवीय गंज में चार, सिंधी काॅलोनी में दो, कृष्ण विहार कॉलोनी में एक, व्यंकटेश नगर में एक, गांधीनगर, रूपल मोहल्ला, नाला मोहल्ला, महर्षि नगर, तीसरी लाइन, न्यास काॅलोनी, इंगल चाल, सूरजगंज, हाउसिंग बोर्ड, सोनासांवरी इन सभी जगहों पर एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं।
कंटेनमेंट जोन (Containment Zone)बने
ईदगाह मोहल्ला, हरिजन छात्रावास के पीछे नाला मोहल्ला, वाचनालय के पीछे न्यास कॉलोनी, 5वी लाइन, आजा डिपो के पीछे न्यास कॉलोनी, शंकर मंदिर के पीछे न्यास कॉलोनी, साई फॉर्चून सिटी सोना सावरी, सुदामा मैरिज हॉल के सामने वाली गली पुरानी इटारसी, विश्वकर्मा मंदिर के बाजू में मालवीय गंज, बूढ़ी माता मंदिर रोड मौलवीगंज, गुरु नानक दाल मिल मार्ग गांधी नगर मालवीय कॉलोनी, न्यू यार्ड इटारसी, इंगल चाल, नरेंद्र नगर गणेश नगर मुंबई वालों के प्लाट के पास मालवीय गंज, ग्रीन वैली कॉलोनी के सामने जमानी रोड, बालाजी मंदिर के पास मालवीय गंज हैं।