इटारसी। पिछले चार दिन से जिले में कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीजों की संख्या पौने दो सौ के आसपास ही रह रही है। 5 मई को 198 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद से यह संख्या पौने दो सौ के आसपास ही रह रही है।
आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 है। पिछले पांच दिन के आंकड़ों पर पर नजर दौड़ाई जाए तो 5 कई को 198 के बाद 6 को 169, मई 7 को 173 के बाद शनिवार 8 कई को 174 और आज रविवार 9 मई को संख्या 173 है।
चार दिनों में इतने हुए स्वस्थ
यदि स्वस्थ होने वालों के पिछले पांच दिन के आंकड़े देखें तो 5 मई को 332 लोग स्वस्थ हुए हैं। उसके बाद स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा कम होता गया। 6 मई को कुल एक मरीज स्वस्थ हुआ है। 7 मई को 73 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया तो 8 मई को 40 और आज 9 मई को 63 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। आज डीसीएचसी होशंगाबाद से 13, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 09, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 03, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 10, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 10, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 06, कोविड सेंटर पवारखेड़ा से 02, कमला बाई प्रेमनारायन मालवीय हॉस्पिटल होशंगाबाद से 01, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 01, कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से 03, बंसल हॉस्पिटल भोपाल से 02, सिटी हॉस्पिटल भोपाल से 01, मेडिकल केयर हॉस्पिटल जबलपुर से 01, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल से 01 और नागपुर महाराष्ट्र से 01 मरीजों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया।