इटारसी। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार नई दिल्ली एवं साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश के द्वारा संचालित यश 2021 स्वास्थ्य एवं विज्ञान जागरूकता वर्ष के अंतर्गत एक वेबीनार आयोजित किया जिसका मुख्य विषय कोरोना एक अदृश्य वायरस के साथ रहते हुए सावधानियां।
कार्यक्रम का संचालन कर रही संध्या वर्मा प्रदेश सचिव साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। इसके उपरांत वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा अदृश्य शत्रु के साथ हम जीवन जी रहे हैं जो घातक है सावधानी में ही सुरक्षा है।
बीएल मलैया जिला समन्वयक होशंगाबाद ने बताया कि 26 जिले के 100 से अधिक शिक्षक और बच्चे इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु प्लांटेशन विथ सेल्फी का आयोजन सभी जिलों में लांच किया है। लिंक https://froms.gle/WfuZs&urFqYuvEkdA ओपन कर फार्म भरें एवं सेल्फी अपलोड करें।
डॉ. वीके त्यागी (Dr. VK Tyagi) वैज्ञानिक नई दिल्ली ने कहा कि कोरोना स्वाभिमानी है। जब तक हम इसे आमंत्रित नहीं करेंगे वह नहीं आएगा। आरएनए के वायरस को विज्ञान से खतरा कम किया जा सकता है। पूरे विश्व में 19 करोड़ लोग इस वायरस से ग्रसित हुए थे तथा 17 करोड़ लोग ठीक हो गए। आईडिया नहीं होने से फस्र्ट लॉकडाउन में सामग्री जमा करने का हाहाकार मचा था। द्वितीय लॉकडाउन में हमने देखा कि लोग ऑक्सीजन का स्टोरेज करने लगे और नए वायरस ने वैक्सीन वाले लोगों को भी इफेक्टिव कर दिया। पेथोजन, 1400 सूक्ष्म जीव है जो हमें कोई ना कोई बीमारी पैदा करते हैं लेकिन कोरोना नया था। दुनिया में लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी तो तीसरी लहर का खतरा मंडराता रहेगा। अत: सावधानी बरतने में खतरा टल सकता है।
डॉ. दिनेश मिश्र सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति रायपुर छत्तीसगढ़ ने कहा कि ब्लैक फंगस से चार लाख मौतें हुई है इनसे बचने हेतु हमारी इम्यूनिटी में मजबूत करना होगा। आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं, बाबाओं ओझा और पड़ीहार के चक्कर में ठगे जा रहे हैं और मौत को गले लगा रहे हैं। ब्लैक फंगस कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में नाक के द्वारा शरीर में प्रवेश करता है जिससे आंखों में धुंधलापन एवं डबल दिखाई देता है। इसमें अपने मन से दवाई का उपयोग नहीं करें। छोटे-छोटे सुरक्षा के उपाय जो व्यक्ति करेगा वही जीतेगा और अपने आप को सुरक्षित रखेगा। सरकार के द्वारा चलाए गए नियमों का पालन सभी करें। अंत में सभी जिले के प्रतिभागियों ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया होशंगाबाद जिले से कमल राजपूत नीलेश जैन लक्ष्मी मेहरा सुनील सिंह उमाशंकर तिवारी गोल्डी शीलमन भिंगार दवे राजीव चौरे उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन बीएल मलैया जिला समन्वयक ने किया।