इटारसी। जिले में बीते दस दिन में कोरोना (Corona) के मरीज बढ़े हैं, और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 81 हो गयी। इस दौरान कुछ मरीज डिस्चार्ज भी हुए। लेकिन, डिस्चार्ज (Discharge) कम, पॉजिटिव (Positive) ज्यादा आने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। जहां 16 नवंबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 64 थी, आज 25 को यह आंकड़ा 81 हो गया है। पिछले दस दिनों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो स्पष्ट रूप से समझ में आता है कि इस दौरान पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से ज्यादा हो रहा है। इन दस दिनों में जहां 111 मरीज संक्रमित मिले हैं तो वहीं स्वस्थ होकर केवल 88 ही अपने घर पहुंचे हैं। इस तरह से पॉजिटिव मरीजों और ठीक होने वालों के बीच आंकड़ों में 23 का अंतर आया है।
आज बुधवार को जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 रही तो 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। बुधवार को मिली 572 रिपोट्र्स में 13 पॉजिटिव और 493 नेगेटिव रहे। आज 494 सेंपल एकत्र करके जांच के लिए भेजे हैं। इस तरह से अब तक 42,167 सेंपल लिये जा चुके हैं और 41,402 की रिपोर्ट भी प्राप्त हो गयी है। प्राप्त रिपोर्ट में 3208 पॉजिटिव रहे और 36,741 नेगेटिव रहे। इसी तरह से स्वस्थ होकर अब तक 3072 मरीज घर पहुंचे और 55 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 81 मरीज हैं जिनमें से 71 का उपचार जिले में और 10 का जिले से बाहर इलाज हो रहा है।
Corona Exclusive: बीते दस दिन में बढ़े मरीज, अब जिले में 81 एक्टिव मामले

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
