इटारसी। शहर में कोरोना(Corona) की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा है। पिछले चार दिनों में 150 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी इटारसी(Itarsi) और आसपास से 52 नए मामले सामने आए हैं। 107 मरीजों के नए सैंपल भी लिए गए हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी(Superintendent Dr. AK Shivani) ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रहा है। सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को दवा देकर घर पर ही होम आइसोलेट किया जा रहा है, जिन मरीजों को सर्दी-खांसी या बुखार तेज है, या सांस लेने में तकलीफ है उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। मंगलवार को आर्डनेंस फेक्ट्री, न्यूयार्ड में भी नए मरीज मिले हैं।
कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड टूटा, 52 नए मरीज मिले

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
