इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction)अब तक जिले में 50 जानें ले चुका है और तीन हजार लोगों को संक्रमित कर चुका है। कोरोना संक्रमण के दौर में 34,758 लोगों के सेंपल (Sample) लिये जा चुके हैं। इन सेंपल में 34091 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, 29987 नेगेटिव रहे।
आज जिले में 8 पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) मिले और 9 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज (Discharge) किया है। अब तक 2980 पॉजिटिव में से 2876 स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। वर्तमान में जिले में कुल 54 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 48 का इलाज जिले में और 6 का जिले से बाहर उपचार चल रहा है। इटारसी में आज इटारसी में 17 सेंपल की जांच में से दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि 9 सेंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं।
मौतों का अर्धशतक, पॉजिटिव 3 हजार के करीब पहुंचे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
