जिले में आज आई 21 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव (Corona Positive)

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिला स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन (Corona Health bulletin) में आज जिले में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये हैं। इसमें 12 अगस्त को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर हुई और रास्ते में मृत हुईं रसूलिया क्षेत्र की बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट भी शामिल है। आज की 21 पॉजिटिव रिपोर्ट में होशंगाबाद (Hoshangabad) की 1 मृत महिला, पिपरिया (Pipariya) ब्लॉक की 4, इटारसी (Itarsi) की 5 और बाबई (Babai) की 3 रिपोर्ट शामिल हैं। इनके अलावा 8 रिपोर्ट जिले के बाहर इलाजरत मरीजों की हैं। जिले में वर्तमान में कुल एक्टिव मामले 102 हैं।

जिले की अब तक स्थिति
भेजे गए सेंपल – 6730
प्राप्त रिपोर्ट – 5744
शेष रिपोर्ट – 986
नेगेटिव – 5152
पॉजिटिव – 378
रिजेक्ट – 249
डिस्चार्ज – 264
मृत्यु संख्या – 12
एक्टिव केस – 102
जिले में भर्ती – 84
बाहर भर्ती – 18

Leave a Comment

error: Content is protected !!