इटारसी। आज शनिवार को कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या 177 है, जबकि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 243 है।
आज कुल कोरोना पॉजिटिव 177 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 27, इटारसी में 43 , सिवनीमालवा में 03, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 16, बनखेड़ी में 15, केसला में 41, डोलरिया में 10 और बाबई में 09 है। आज 177 रिपोर्ट पॉजिटिव और 617 नेगेटिव रही हैं।
243 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 243 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है इनमें डीसीएचसी होशंगाबाद से 23, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 09, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 24 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 15, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 06, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 14, चिरायु हॉस्पिटल भोपाल से 01 और बंसल हॉस्पिटल भोपाल से 01, भोपाल केयर हॉस्पिटल भोपाल से 01, निरामया हॉस्पिटल भोपाल से 01,अमृत हार्ट केयर हॉस्पिटल होशंगाबाद से 02 एवं न्यू पाण्डे हॉस्पिटल होशंगाबाद से 01,नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 06, केशव हॉस्पिटल होशंगाबाद से 01,गांधी मेडिकल कालेज भोपाल से 02,पाढर अस्पताल बैतूल से 01, सिटीजन हॉस्पिटल इंदौर से 01, जिला अस्पताल हरदा से 01, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 06, कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से 01 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 126 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।