इटारसी। शहर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इनमें bhopal भेजे गए सैंपल में से 13 और इटारसी में रैपिड जांच से 8 मरीज सामने आए हैं। अभी कुल 60 मरीज सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती हैं। इनमें 25 कोरोना से संक्रमित हैं और 35 कोरोना संदिग्ध हैं। सिविल अस्पताल में पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। आज कुछ 162 लोगों के सैंपल एकत्र किए हैं। इनमें 110 रैपिड और 52 आरटीपीसीआर (RTPCR) के सैंपल हैं। आज फीवर क्लीनिक में 75 लोगों को उपचार मिला। फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) से 5 कोरोना मरीजों और 45 सामान्य मरीजों को दवा का वितरण किया गया।
सरकारी अस्पताल में पलंग की स्थिति
सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में कुल 78 पलंग कोरोना मरीजों के लिए हैं, जिनमें से वर्तमान में 18 पलंग खाली हैं। 49 मरीज अभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पिछले चौबीस घंटे में कुल चार कोरोना संक्रमित मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। दो मरीज पिछले चौबीस घंटे में डिस्चार्ज किए गए हैं और एक को रैफर किया है।