इटारसी। आज भोपाल से आयी आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) की रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इटारसी में हुए टेस्ट में किसी मरीज में संक्रमण नहीं मिला है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में सिविल अस्पताल में मीन नये मरीज भर्ती हुए हैं, तीन को ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। दो मरीज को स्थिति बिगडऩे पर रैफर किया है। वर्तमान में अस्पताल में 9 मरीज भर्ती हैं जबकि 78 में से 69 पलंग खाली हैं।
आज लिये सेंपल
आज मंगलवार को सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के सेंपल कलेक्शन सेंटर में रैपिड एंटीजन के 40 और आरटी-पीसीआर के 50 सेंपल एकत्र किये हैं। आज फीवर क्लीनिक में 22 मरीजों को देखा गया है तथा लक्षण अनुसार दो को दवा दी गयी है।