कल से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में होगा कोरोना टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सोमवार से नये टीकाकरण केन्द्र सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School) में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य होगा। नये केन्द्र में व्यवस्था देखने आज एसडीएम एवं अस्पताल अधीक्षक कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे। वैक्सीनेशन सेंटर बदलने की पहल पिछले दिनों वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने व्यवस्था देखने के बाद प्रशासन से अनुरोध करने पर की गई।
रविवार को कॉन्वेंट स्कूल स्थित वैक्सीन सेंटर की व्यवस्था को देखने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr. RK Choudhary), वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Senior leader Jagdish Malviya), समाजसेवी संजय मिहानी (Sanjay Mihani) पहुंचे, जहां रघुवंशी ने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सेंटर पर वैक्सीन लगवान पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था करें।

एसडीएम रघुवंशी ने बताया कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा नए वैक्सीन सेंटर की तलाश शुरू की गई। हमने कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्य से वैक्सीन सेंटर की अनुमति मांगी तो उन्होंने सहर्ष दे दी। बल्कि व्यवस्था के लिए उनका स्टाफ सहयोग कर रहा है। हम उनके आभारी हैं। सोमवार से कॉन्वेंट स्कूल में वैक्सीन का कार्य शुरू हो जाएगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. चौधरी ने बताया कि 14 जून को शहर में 1350 लोगों को कोविशील्ड एवं को वैक्सीन का डोज लगेगा। सेंटर कॉन्वेंट स्कूल के प्रथम तल पर 18 प्लस के पांच सौ लोगों को एवं स्कूल ग्राउंड प्लोर में 45 प्लस के दो सौ लोगों को कोविशील्ड एवं सभी वर्गों के लिए 150 सैकेंड डोज लगाए जाएंगे। डॉ. चौधरी ने बताया कि 14 जून को पुरानी इटारसी में तीन सौ कोविशील्ड लगाई जाएगी। वहीं न्यायालय परिसर में न्यायाधीश, उनके परिजनों के साथ स्टाफ को दो सौ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!