इटारसी। कोविड-19 वैक्सीनेषन का महा अभियान बुधवार 25 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। पहले दिन तीन हजार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाये जाएंगे। जानकारी के मुताबिक नगर में 3100 टीके उपलब्ध रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में 700 वैक्सीन उपलब्ध रहंेगी। इसके अलावा नयायार्ड में 300, पुरानी इटारसी में 600, अग्रवाल भवन 250, नाला मोहल्ला 400, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज 250, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पीपल मोहल्ला 300, जिझोतिया भवन हाजी मंजिल के पास 300 वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी।
कल यहां लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








