इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता(District Level Football Tournament) रविवार को आठवां दिन रहा। जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल मैच गुरुकुल होशंगाबाद एवं नेशनल फुटबॉल ऑक्सीजन के बीच खेला गया। जिसमें गुरूकुल की टीम 3-1 से विजयी रही। दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा करुणा फाइटर्स और पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद के बीच मैच तीन-तीन गोल से रो रहा अंत में पेनल्टी के माध्यम से दोनों ही टीमों की जीत का निर्णय हुआ पेनल्टी में भी पांच-पांच गोल रुक गए सडन डेथ में पैरामाउंट क्लब के खिलाड़ी ने आठवीं पेनल्टी बाहर मार दी जिससे कोरोना वायरस ने पेनल्टी में मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच रेलवे बॉयस 11 और एसएनजी होशंगाबाद के मध्य हुआ। मैच के रैफरी प्रीतम तिवारी, लाइनमैन योगेश लाला, चिन्ना, थर्ड रैफरी दीपक परदेसी, पवन, कृष्णा राजपूत, सोनू, अंकुश, मसीह थे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएनडब्लू से एसएसई आर चौरे, विद्या दास भुसावल के सीटीआई दीपक डोभाल, अश्विनी वर्मा, क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी मोनू, राजू यादव एवं होशंगाबाद के मूलचंद रैकवार थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
फुटबाॅल प्रतियोगिता: कोरोना वायरस ने पेनल्टी में मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com