इटारसी। आपके विचारों में सकारात्मकता रहेगी, मन में विश्वास रहेगा तो आप घर में एकांतवास में डाक्टर (Doctor )की सलाह पर चलकर कोरोना ( Corona ) को हरा सकते हैं। आप पॉजिटिव ( Positive)सोच रखेंगे तो कोरोना नेगेटिव ( Negative)हो जाएगा। इसी विचार के साथ होम आईसोलेशन (Home Isolation) में ठीक होकर कैलाश विहार कालोनी पुरानी इटारसी ( Kailash Vihar Colony Old Itarsi)के संदीप सोनवणे ( Sandeep Sonawane) ने ठीक होने का जश्न परिवार के साथ केक काटकर मनाया।
दरअसल, संदीप सोनवणे करीब एक पखवाड़ा पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। घर में ही रहकर उन्होंने डाक्टर की सलाह पर समय पर दवाई लेने के साथ खान-पान से कोरोना को हराया। 4 मई को ठीक होने के बाद उनका होम आइसोलेशन समाप्त हुआ। परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप को लेकर पूरा परिवार शुरूआत में डर गया था। हमेशा चिंता सताती थी कि अब क्या होगा? लेकिन सभी ने हिम्मत से काम लिया। सरकारी डॉक्टर से लगातार सलाह लेकर परिवार के लोगों ने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया। डॉक्टर द्वारा बताए सुझाव का ईमानदारी से पूरे परिवार ने पालन किया। एक दिन भी ऐसा नहीं लगा कि अस्पताल जाने की जरूरत पड़ेगी। कोरोना नियमों का पालन करने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद परिजनों ने घर पर ही उनका केक काटकर स्वागत किया। कोरोना से स्वस्थ हुए संदीप और उनकें परिवार जनों ने सभी लोगों से 2 गज की दूरी व मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आप पॉजिटिव रहेंगे तो कोरोना नेगेटिव हो जाएगा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com