कल से इटारसी सहित सात केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन
इटारसी। जिले में कोरोना के वैक्सीनेशन (Vaccination) का एक चरण संपन्न हो गया है।पहले चरण में इटारसी को शामिल नहीं किया गया था, जबकि यह कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट था और यहां मौतें भी सबसे अधिक हुई हैं। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे वैक्सीन की कम संख्या में आना कारण बताया गया था। अंतत: दूसरे चरण में इटारसी का नंबर लग ही गया। सोमवार 25 जनवरी से इटारसी सहित जिले के साथ केन्द्रों पर वैक्सीनेशन होगा। इन सात में जिला अस्पताल होशंगाबाद के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सिवनीमालवा ,डोलरिया शामिल है।
इन सभी सात संस्थाओं में प्रात:10.30 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होगा। जिन्हें साफ्टवेयर के द्वारा एसएमएस (SMS) प्राप्त हो वह निर्धारित दिनांक एवं समय, सही स्थान पर उपस्थित होकर टीका लगवाएंगे। प्रत्येक सात: संस्थाओं में चिन्हित 100 हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इटारसी में शनिवार को 440 वैक्सीन पहुंच गयी हैं। ये वैक्सीन शासकीय और निजी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाई जाएगी। पहले दिन सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। जिन्हें लगेंगी उनको मेसेज किया जा चुका है। वैैक्सीन लगवाने के पूर्व उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके लिए आधार कार्ड आवश्यक रहेगा। वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा तक संबंधित को वहीं रुकना होगा, ताकि वैैक्सीन लगने के बाद कोई विपरीत असर हो तो उसे तत्काल उपचार दिया जा सके।