इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने न्यास कालोनी में संचालित शराब की दुकान पर औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र के नागरिकों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शराब दुकान बंद करायी। पार्षद श्रीमती अमृता मनीष सिंह ठाकुर ने विधायक के इस कदम पर उनका आभार व्यक्त किया है।
निरीक्षण के दौरान यह पाया कि उक्त दुकान बिना किसी वैध लाइसेंस और अवैध बिजली कनेक्शन के संचालित हो रही थी और नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त, स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस अवैध दुकान के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की संभावना थी, जिससे महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा का अनुभव होता था।
नागरिकों की शिकायतों और मौके पर मिली अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ शर्मा ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब जब्त की। विधायक ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रखेंगे ताकि अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।